लुधियाना। ब्राम्हण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन झुन्झुनू के जिला उपाध्यक्ष तथा विद्याविहार नगर पालिका के चेयरमैन डॉ.आरपी पारीक के पुत्र दीपक पारीक का राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पवन कुमार पारीक द्वारा सम्मान किया गया। आईपीएस दीपक वर्तमान में लुधियाना जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात है। आईपीएस दीपक पारीक का चयन डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऑनर फॉर इग्जेम्पलरी सेवा टू सोसायटी के लिए किया गया है। पुरस्कार लेने वालों में चार एसपी, एक एएसपी, एक डीएसपी, छह इंस्पेक्टर, चार सब इंस्पेक्टर, तीन एएसआई, दो हवलदार और चार सिपाही शामिल हैं। यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया है जिन्होंने अपनी ड्यूटी के अलावा मानवीय गतिविधियां करते हुए शानदार काम किये हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पहल कदमी के तौर पर पेश किये गए पुरुस्कार के लिए पुलिस कमिश्नर और एसएसपीज द्वारा भेजे विभिन्न नामांकनों में से उपरोक्त सभी का चयन हुआ है। आईपीएस दीपक पारीक कोरोना की रोकथाम के लिए लुधियाना में ताजा जानकारी लोगों तक पहुंचा रहा है। जो कि नई पहल है। पंजाब पुलिस ने युवा पुलिस अधिकारी की पहल की सराहना करते हुए सम्मान करने की घोषणा की है।
कोविड-19 की रोकथाम में पारीक ने नवाचार करते हुए लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए फेसबुक व ट्विटर आदि पर लोगों को कोरोना से जुड़ी ताजा जानकारी से रूबरू करवाने का निर्णय किया। उनके नेतृत्व में पुलिस के जवानों की एक टीम दिन-रात कोरोना से जुड़ी जानकारी साझा करती रही। नवाचार से मिल रही प्रमाणित जानकारी से लोग खुद को अपटेड करते रहे तथा अपने घरों से निकलने के बजाय लॉकडाउन का पालन किया। इसी परिप्रेक्ष्य में लुधियाना कमिश्नरेट में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए- डॉ पवनकुमार पारीक ने शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया तथा हेल्प इंडिया संस्थान के ही गोपाल शर्मा के साथ हेल्प इंडिया को हाल ही मिले विश्व रिकॉर्ड की प्रति भेंट की।
विफा के महामंत्री डॉ पारीक द्वारा लुधियाना में पुलिस अधीक्षक आईपीएस दीपक का सम्मान