बीकानेर। भारत सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन के तहत अप्रवासी भारतीयों को भारत बुलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लगभग 8500 अप्रवासी भारतीय राजस्थान आ रहे है। इन सभी को राजस्थान के उन 5 शहरों में क्वारेंटिंन किया जाएगा, जहां कि एयरपोर्ट हैं। राजीव शर्मा ने बताया कि इनमे से करीब एक हजार अप्रवासी बीकानेर भी आ रहे है। इन अप्रवासी भारतीयों को 3 कैटेगरी में विभाजित किया गया है। जो टॉप कैटेगरी के प्रवासी है उन्हें बीकानेर में होटल बसंत विहार, होटल लालगढ़ पैलेस तथा नरेंद्र भवन होटल में रोका जाएगा। शर्मा के मुताबिक इन सभी का कोरोना टेस्ट हो चुका है व नेगेटिव है, फिर भी एहतियात के तौर पर इन्हें 14 दिनों के पेड क्वारेंटिंन में रखा जाएगा। इसी कड़ी में गुफा मंदिर सेवा समिति व टीम महावीर रांका द्वारा होटल बसंत विहार को फायर सेफ्टी अफसर रूप सिंह व राजीव शर्मा के नेतृत्व में सेनिटाइज किया गया। शर्मा ने बताया कि टीम में हर्ष जग्गी, सतीश शर्मा, महेंद्र कट्टा, दीपक गुप्ता, गौरव जैन, गौरीशंकर वर्मा व जयेश शर्मा की टीम ने सेनिताइजेशन का कार्य किया। होटल बसंत विहार के जनरल मैनेजर जगदीश सोलंकी व होटल स्टाफ भी मौजूद था।
वंदे भारत मिशन के तहत बीकानेर आएंगे अप्रवासी भारतीय, होटल बसंत विहार को किया गया सेनिटाइज