राजस्थान के इस जिले में फिर एक कोरोना पॉजिटिव केस..


सीकर। जिले में शुक्रवार को फिर एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। तीर्थ नगरी खाटूश्यामजी  की एक महिला के जयपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। कस्बे की वार्ड 10 निवासी 42 वर्षीय महिला का जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसका सैंपल लिया गया था। महिला की शुक्रवार दोपह को आई रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाई गई है। सूचना पर खाटूश्यामजी व जिला स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम पीडि़त की ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में लग गई है। महिला को जयपुर ले जाने वाले वाहन चालक सहित एक अन्य शख्स को क्वारेंटाइन किया गया है। कस्बे के वार्ड 10, 6,11,12 व आसपास के क्षेत्र में कफ्र्यू लगाने के साथ चप्पे- चप्पे पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया गया है। खाटूश्यामजी नगर पालिका व श्याम मंदिर कमेटी की ओर से पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक खाटूश्यामजी की कोरोना संक्रमित महिला लकवे व दिल की बीमारी से ग्रसित थी। महिला का जयपुर में इलाज चल रहा था। पांच मई को वह जयपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए गई थी। जहां उसकी कोरोना जांच की गई थी। पांच मई को वह शाम को ही वापस खाटू आने के बाद सात मई यानी यानी गुरुवार को वापस जयपुर उपचार के लिए गई थी। वहीं, आज दोपहर में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खाटूश्यामजी की महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीकर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9 हो गई है। इनमें से तीन मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है।