राधाविशन गौशाला में सतीश पूनिया ने हर्ष के साथ बांटी राशन सामग्री


जयपुर। राजधानी की राधाविशन गौशाला के संचालक नरेंद्र कुमार हर्ष द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के मद्देनजर जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण क्रम जारी है। हर्ष ने बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को गौशाला के अवलोकनार्थ एवं इस पुनवानी के कार्य में स्वयं राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि पूनिया ने बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल व विभिन्न प्रकार के मसालों आदि के राशन सामग्री का पैकेट किट वितरण किया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश शर्मा, हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान के डॉ पवन पारीक, डॉ जगदीश कुमार, लक्ष्मण बोलियां, ओमप्रकाश सेवदा आदि मौजूद रहे।