पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज का जयपुर ज्वेलर एसोसिएशन ने किया स्वागत, भारत आत्मनिर्भर होगा

 


जयपुर। (विजय)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्धारा आर्थिक पैकेज की घोषणा का जयपुर ज्वैलर एसोशियेसन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोडीवाला ने कोविड-19 के शक्तिबाण पर संजीवनी बूटी बताया है।कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि पीएम मोदी ने लैंड, लैबर, लिक्वीडिटी व लॉ पर बीस लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज देकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम किया है। पीएम के बयान आज हमारे पास साधन हैं, हमारे पास सामर्थ्य है, हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है, हम अच्छे उत्पाद बनाएंगे, अपनी गुणवत्ता और बेहतर करेंगे,
सप्लाई चेन को और आधुनिक बनाएंगे पर पूर्ण सहयोग के लिये वचनबद्द रहने का प्रयास करेगे। राजू मंगोडीवाला ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि ये आर्थिक पैकेज हमारे
कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग,
हमारे एमएसएमई के लिये महत्वपूर्ण रहेंगे। आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत,
पाँच स्तंभ ईकोनॉमी, इंफ़्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी व डिमांड पर खड़ी होगी।