मंदिर के पुजारी व वेदपाठी पंडितो को राशन किट का वितरण


बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के बाद लोकडाउन से सभी मंदिरों में भक्तों का आवागमन बंद है तथा यजमानों द्वारा करवाये जाने वाले पूजा पाठ, नामकरण, विवाह, उद्यापन व हवन यज्ञ भी बंद है। जिसके कारण छोटीकाशी के नाम से विख्यात बीकानेर में बड़ी संख्या में पुजारी व वैदिक पंडित बेरोजगार से हो गए। इनकी गृहस्थी चलनी मुश्किल हो गयी, क्योंकि पूजा पाठ में जो दक्षिणा मिलती है तथा जो मंदिर में चढ़ावा आता उसी से परिवार की आजीविका चलती थी। ये सब बंद होने के कारण भयंकर आर्थिक संकट इन परिवारों पर आ गया।
राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष तथा राजस्थान संस्कृत अकादमी बीकानेर पूजक अर्चक प्रशिक्षण केंद्र के अधीक्षक शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने इस विषय पर जिला प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं तथा भामाशाहो से आग्रह किया, जिसके परिणम स्वरूप बीकानेर फाउंडेशन के सचिव भामाशाह कमल कल्ला ने प्रथम चरण में 60 राशन किट का वितरण गोगागेट के बाहर स्थित ऋग्वेदी ब्राह्मण गायत्री मंदिर से प्रथम चरण में कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के जिसमें गोगागेट, रानीबाजार, गंगाशहर क्षेत्र के पुजारी व वैदिक पंडितो को वितरण किया गया। संस्था के आचार्य शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने बताया कि ओर भी भामाशाह व संस्थाए सहयोग के लिये आगे आ रही है।राशन किट की संख्या व क्षेत्र को ओर बढ़ाकर राहत  पहुंचाई जाएगी। राशन किट वितरण में सोसल डिस्टेंसिङ्ग का पालन किया जाता है।
धर्मनगरी बीकानेर के पुजारी व वैदिक पंडितो ने बीकानेर फाउंडेशन के अध्यक्ष, जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम व कमल कल्ला का तथा शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा  का आभार जताया है।