खाकी का दम, एक सप्ताह में किया मामले का खुलासा..


न्यूजडेस्क। राजस्थान के बारां कांग्रेस नगर अध्यक्ष विनोद चोपडा की हत्या के मामले में मांगरोल पुलिस ने खुलाशा करते हुए दो जनों की गिरफ्तारी की है। जिला पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि मृतक विनोद चोपड का मोबाईल व मोटरसाइकिल  गायब थी । मृतक के छोटे भाई सुनील चोपड़ा ने लिखित में रिपोर्ट दी थी। घटना का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार व दूसरी टीम पुलिस उप अधीक्षक जिनेन्द्र जैन तथा तीसरी टीम थानाधिकारी उमेश मेनारिया के नेतृत्व में  गठित की गई थी। इन टीमो ने अलग अलग पहलुओं से तलाश की। मुखबिर की सूचना एवं पूछताछ के दौरान घटना की रात दो व्यक्तियों का घटना स्थल के आस पास घूमना पाया गया। जिसकी पुष्टि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी हुई। उन्होंने बताया कि मांगरोल कांग्रेस नगर अध्यक्ष विनोद चोपड़ा की विगत दो से तीन मई की रात्रि में  चोरी और पेसो को लेकर तोलाराम पुत्र   दुर्गाशंकर राव (40) निवासी मोती कुँआ मांगरोल व  सुरेंद्र  उर्फ बंटी पुत्र पूरणमल मीना (28) निवासी बमुलिया गजनपुरा को निरुद्ध कर गहन अनुसंधान किया गया। जिस पर इन्होंने पैसे के लालच में घटना को अंजाम देना स्वीकार  किया। जिनको आज  गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपी नशे का आदि बताए गए है। इनके हत्या में प्रयुक्त हथियार भाला व शब्बल को पूछताछ कर बरामदगी की कार्रवाई की जाएगी।