मैसूरु। यहां के सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ तथा सुविधिनाथ राजेन्द्र सूरी जैन ट्रस्ट की ओर से सिद्धार्थ नगर में तवरेकट्टे मोहल्ला में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई। समाजसेवी हंसराज पगारिया ने बताया कि यह मानवसेवा का कार्य डीसीपी ए.एन.प्रकाश गौड़ा तथा नजरबाद पुलिस थाना निरीक्षक श्रीकांत के निर्देशन में नालापटना यातायात पुलिस थाना निरीक्षक मुनियप्पा की मौजूदगी में किया गया। कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम हेतु गत माह से शहर लॉकडाउन किया गया हैं, वहीं जरुरतमंद लोगों के लिए खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस समस्या के निदान हेतु जैन समाज की ओर से नियमित तौर पर विभिन्न जगहों पर राशन सामग्री वितरित की जा रही है। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंक्कड़, राजेंद्र सूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, उपाध्यक्ष भरत गांधीमूथा, सचिव विक्रम हरण, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी, सदस्य मुकेश वानीगोता, नेपाल संघवी, कैलाश जैन, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल आदि मौजूद रहे।
जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण जारी