जैन स्थापना दिवस पर फहराई पताका


मैसूरु। जैन स्नेह मिलन के तत्वावधान में तथा आचार्य अजीतशेखरसूरीजी, आचार्यश्री नयचंद्रसागरसूरीश्वरजी व साध्वीवृंद के सानिध्य में जैन स्थापना दिवस के अवसर पर  सोमवार को सिद्धार्थ नगर स्थित पृथ्वी अपार्मेन्ट में जैन ध्वज फहराया गया। प्रमुख समाजसेवी हंसराज पगारिया ने बताया कि नैतिक भंडारी, दक्ष, लिकिथ, राहुल, प्रांजल ने जैन धर्म के संदर्भ में नाटक मंचन करते हुए जैन धर्म की जानकारी दी गई। भगवान महावीर स्वामी के गगनभेदी जयकारे लगाए गए। पगारिया ने बताया कि इस अवसर पर रॉयल सिटी के चेयरमैन संतोष भंडारी, अध्यक्ष कैलाश भंडारी, राजेन्द्र सूरी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, कोषाध्यक्ष संतोष भंडारी, वैलचंद जैन, महावीर भंडारी, दिनेश बोहरा, लाला जैन, महावीर बोहरा आदि मौजूद रहे। सुमतिनाथ जैन संघ के सचिव भैरुमल राठोड़, कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल की ओर से सभी को अनुमोदन प्रेषित की गई।सोहन बाई हस्तीमल भंडारी परिवार की ओर से संघ पूजन किया गया।