न्यूजडेस्क। (शौकीन जैन)। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के बीच जरुरतमंद लोगों के लिए दिगंबर जैन समाज इंदौर का सहयोग अभियान जारी है। दिगंबर जैन समाज इंदौर के महामंत्री संजय पाटोदी ने बताया की अध्यक्ष भरत मोदी की बेटी रचना गोयल के जन्मदिन के अवसर पर भरत मोदी द्वारा 5 लाख रुपयों की इंदौर नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 1,50,000 गोली होम्योपैथिक मेडिसिन की व 1000 पीपीई किट साथ ही डॉ. अनिल भंडारी द्वारा 1000 शिल्ड मास्क एडिशनल कमिश्नर श्रृंगार श्रीवास्तव को भरत मोदी, कुसुम मोदी, रचना गोयल, संजय पाटोदी, प्रदीप बड़जात्या, कमल रावका, डॉ. अनिल भंडारी, सुबोध शर्मा विपुल पाटोदी ने भेंट की।
दिगंबर जैन समाज का सहयोग अभियान जारी..