धौलपुर,02 मई। धौलपुर में शनिवार को कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गोपाल गोयल ने बताया कि शनिवार को धौलपुर जिले के मनियां क्षेत्र में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,वह दोनों मरीज जयपुर के हैं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जांच के दौरान तकनीकी गलती से उनका पता धौलपुर अंकित हो गया था। बताते चलें अब भी धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब 11 ही है।