बॉर्डर पर बढ़ी हलचल, पाकिस्तान के लड़ाकू विमान लगातार भर रहे उड़ान..!

 


न्यूजडेस्क। एक तरह पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रही है, वहीं दूसरी और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ और गोलीबारी के बाद अब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर अचानक हलचल बढ़ा दी है।
दरअसल, नियंत्रण रेखा पर अपनी सीमा में पाकिस्तान के एफ-16, जेएफ-17 और मिराज-III उड़ान भर रहे हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों हंदवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हो गए थे। उनकी शाहदत के बाद से ही पाकिस्तान डरा हुआ है और और उसने बॉर्डर पर फाइटर एयरक्राफ्ट की गतिविधियां बढ़ा दी हैं।
भारत की पैनी नजर
ख़बरों के मुताबिक़ पाकिस्तान के एफ-16, जेएफ-17 और मिराज-III विमान भारतीय सीमा रेखा के नजदीक उड़ान भर रहे हैं। पाकिस्तान की इन हरकारों के बाद भारतीय वायुसेना पूरी तरह से अलर्ट है। भारतीय सेना पाकिस्तान की हर छोटी-छोटी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है। पाकिस्तानी विमानों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए भारत Airborne Warning And Control System (AWACS) का इस्तेमाल कर रहा है।
गौरतलब है कि 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। तब भारतीय सेना ने उसे मार गिराया था। इसके बाद पाकिस्तान ने कई महीनों तक अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की गतिविधियां बढ़ी हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से परेशानी होने के बावजूद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग कर रहा है। हंदवाड़ा में भारतीय सेना के साथ आतंकियों की मुठभेड़ से पहले भी पाकिस्तान के विमान उसके इलाके में उड़ान भर रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक़, पाकिस्तान को डर है कि हंदवाड़ा में कर्नल आशुतोष शर्मा की शाहदत के बाद भारतीय सेना उसके इलाके में स्थित आतंकी कैंपों में हमला कर सकती है। गौरतलब है कि 2016 में उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पीओके में स्थित आतंकी कैंपों का सफाया कर दिया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर कहा था कि भारत फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन कर सकता है।