मैसूरु। सिद्धलिंगपुरा स्थित भगवान महावीर दर्शन नेत्र चिकित्सालय परिसर में भगवान महावीर डायलिसिस सेंटर का डॉ.चन्द्रगुप्त, डॉ. निरंजन, नर्सिंग अधिकारी कृष्णा शोभा की ओर से जिलाधीश के आदेश पर निरीक्षण किया गया। कोरोना वायरस के कुप्रभाव के कारण शहर लॉकडाउन किया गया है। फिर भी इस सेंटर में जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मरीजों की निरंतर सेवाएं जारी रखी गई है। समाजसेवी हंसराज पगारिया ने बताया कि शासन व प्रशासन की ओर से सराहना की गई। इस अवसर पर महावीर दर्शन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल चौहान, सचिव प्रवीण दाँतेवाड़ीया, कर्नाटक सरकार आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़, सदस्य नगराज राठोड़, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल आदि मौजूद रहे।
भगवान महावीर डायलिसिस सेंटर में मरीजों की सेवाएं जारी