विधायक एसए.रामदास के आग्रह पर एक लाख सिल्वर फॉयल की थैलियां सुपुर्द की



मैसूरु। यहां के सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में सुमतिनाथ नवयुवक मंडल व जैन स्नेह मिलन की ओर से विधायक एसए.रामदास के आग्रह पर एक लाख सिल्वर फॉयल की थैलियां सुपुर्द की गई। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए शहर लॉकडाउन किया गया है। प्रमुख समाजसेवी हंसराज पगारिया ने बताया कि बेंगलुरु से विशेष अनुमति लेकर एक लाख थेलिया कारखाना से सिल्वर फाइल तैयार करवा कर दिए गए। इस कार्य के लिए विधायक द्वारा जैन समाज की सराहना की गई। महानगर पालिका द्वारा प्रशस्ति पत्र भी  दिया गया। इस अवसर पर कर्नाटक सरकार के आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुक्कड़, सदस्य ललित राठोड़, रायल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी, राजेंद्रसूरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश झोटा, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, सदस्य महावीर बोहरा, मदन भंसाली, महावीर भंडारी, अरविंद कांगटानी, नागराज आदि मौजूद रहे।