उप महापौर के साथ बंद मुट्ठी की सेवाएं-सहयोग जारी..



न्यूज डेस्क। आज पूरा विश्व जहां एक कोरोना महामारी से लोहा ले रहा है उसी कड़ी में हमारा देश भारत भी शामिल हैं। इसी क्रम में अपनी छोटीकाशी बीकानेर भी इस से जूझ रहा है, इस धर्म नगरी में कोरोना के मरीज तो कम है, लेकिन फिर भी इससे यहाँ के रहने वालों की परेशानी कम नही होती। यहाँ भी पूरे देश की तरह लॉक डाउन व कर्फ़्यू लगा हुआ है, इसलिए यहाँ के रहने वाले  गरीब परिवार मजदूर परिवार, पशुओं, पक्षियों, जानवरों की जीवन पर बन आयी, लेकिन हम छोटीकाशी के रहने वाले हैं। इस धर्म नगरी के लोग कहां पीछे रहने वाले हैं। इसमे पूरा बीकानेर इस काम को अपना धर्म समझ कर लग गया। इसी क्रम मे लोकदेवता बाबा रामदेवजी के भादवा मास में प्रतिवर्ष पैदल यात्रियों की सेवा में अग्रणी "बंद मुठी सेवा" भी अपना कर्तव्य मान कर इस सेवा में लगा हुआ है। बंद मुठी सेवा के वरिष्ठ सेवाभावी सदस्य वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उपमहापोर राजेन्द्र पंवार के साथ बंद मुट्ठी के सेवादार लगे हैं, हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं पर गायो के लिये चारा, श्वानों के लिये रोटी की व्यवस्था भी इस में शामिल है। अग्रवाल के मुताबिक़ सर्व समाज की सेवा में बंद मुट्ठी का जरूरतमंद लोगो की सहायता का क्रम जारी रहेगा।