टाइमपास के चक्कर में दोस्तों के साथ खेले ताश, 40 लोग हुए संक्रमित


न्यूजडेस्क। लॉकडाउन में टाइमपास के चक्कर में आंध्र प्रदेश के दो लोगों ने 40 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित कर दिया। दो संक्रमितों ने दोस्तों और पड़ोसियों के साथ ताश खेले और कोरोना बांट दिया। पहला मामला कृष्णा जिले का है, जहां एक शख्स ने 24 लोगों को संक्रमित किया। वहीं विजयवाड़ा के दूसरे मामले में 16 लोग कोरोना की चपेट में आ गए। 
कृष्णा जिले के डीएम मोहम्मद इम्तियाज ने बताया दोनों घटनाओं से करीब 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के कृष्ण लंका इलाके में समय काटने के लिए ट्रक चालक दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मिलकर ताश खेल रहा था, जबकि महिलाएं समूह बना कर तंबोला खेल रही थी। इस दौरान सामाजिक दूरी का अभाव होने की वजह से 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।