सुसवाणी माताजी मंदिर मोरखाणा ट्रस्ट द्वारा खाद्य सामग्री किट वितरण


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना से परेशान व गरीब लोगों की सेवार्थ आज श्री सुसवाणी माताजी मंदिर मोरखाणा ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष सुरेश राज सूराणा के निर्देशन में जिला प्रशासन के सहयोग से 700 किट खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा ट्रस्ट के सचिव मोहन सुराणा द्वारा गंगाशहर क्षेत्र में आईएएस अभिषेक सुराणा की उपस्थिति में 300 पैकेट खाद्य सामग्री किट वितरण किये गए।  जिसमे गंगाशहर एरिया के वार्ड नम्बर 47 पार्षद सुमन छाजेड़ को 100 किट, वार्ड 28 पार्षद मंजूदेवी सोनी को 100 किट, मोरखाणा गांव में 100 किट का वितरण किया गया। सचिव मोहन सुराणा ने बताया ट्रस्ट द्वारा खाद्य सामग्री कीट वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। हर जरूरत मंद व्यक्ति तक खाद्य सामग्री पहुंचे ये हमारी प्राथमिकता है। ट्रस्ट द्वारा जिला प्रसाशन को हर सहयोग करने का विश्वास दिलाया। इसके साथ ही मोरखाणा गांव में ट्रस्ट द्वारा गोशाला का संचालन कर 300 गायों की देखरेख भी की जा रही है। मोहन सुराणा ने बताया कि जेठमल नाहटा, जतनलाल छाजेड़, जसकरण छाजेड़, मघाराम नाई, महादेव सुराणा, शिव बच्छ व विमल पारीक ने सहयोग किया।