रेलवे स्टेशन के कुलियों तथा अनुबंधित हाउस किपिंग स्टाफ़ को राशन सामग्री वितरित


 


मैसूरु। सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ तथा सुविधिनाथ राजेंद्र जैन सूरी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधीश अभिराम जी.शंकर तथा मैसूरु रेल मंडल प्रबंधक अपर्णा गर्ग के निर्देशन में महानगर पालिका आयुक्त गुरुदत्त हेगड़े की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन के कुलियों तथा अनुबंधित हाउस किपिंग स्टाफ़ को राशन सामग्री वितरित की गई। ट्रस्टी हंसराज पगारिया ने बताया कि इस दौरान रेल मंडल उपप्रबंधक देव सहाय ने कहा कि लॉकडाउन में रेल सेवाएं बाधित है, इस वजह से कुली व अनुबंधित हाउस किपिंग स्टाफ़ बेरोजगार हो गये है। फलस्वरुप उनके सामने अनेक प्रकार की समस्याएं पैदा हो गई है। समस्या को दूर करने के लिए सुमतिनाथ जैन समाज की ओर से कुछ हद तक राहत पहुंचाते हुए कुलियों व अनुबंधित हाउस किपिंग स्टाफ़ को 15 दिन का राशन सामग्री महानगर पालिका आयुक्त गुरुदत हेगड़े के हाथों दिलवाई गई। इस दौरान रेल मंडल के विभागीय वाणिज्य व्यवस्थापक प्रिया शेट्टी, रेल्वे व्यवस्थापक विजय कुमार, सुनील कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट के.एस. कब्बूर, रेल्वे पुलिस थाना निरीक्षक शिवराजू व सूरज, रेलवे कर्मी खिलजी, सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुक्कड़, सचिव अमित दाँतेवाड़ीया, सदस्य ललित राठौड़, अमित जैन, किशोर जैन, राजेंद्रसूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, उपाध्यक्ष भरत गांधी, सचिव विक्रम हरण, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी व सदस्य नेपाल जैन, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल सदस्य महावीर भंसाली, रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी, समाजसेवी कांतिलाल पटवारी, भारतीय जैन संगठन के अध्यक्ष प्रकाश गुलेच्छा व सदस्य मदन भंसाली आदि मौजूद रहे।