न्यूज डेस्क। (संजय)। भारतीय रेल द्वारा देश भर में 100 से अधिक समय-सारणीबद्ध पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि देश के महत्वपूर्ण बिंदुओं को आवश्यक सामान की आवाजाही के लिए जोड़ती है। बीकानेर मंडल के पार्सल ऑफिस के द्वारा भी इन पार्सल स्पेशल ट्रेंस में आवश्यक सामग्री के पार्सल बुक किए जा सकते हैं। देश में आवश्यक सामान कि कहीं कमी ना आ पाए एवं यदि कोई प्रेषक बीकानेर भेजना चाहे, परंतु लॉकडाउन की वजह से या जानकारी के अभाव में आवश्यक सामग्री का ट्रांसपोर्टेशन ना कर पा रहे हो, उनकी सहायता के लिए बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा के द्वारा आज एक हेल्पलाइन नंबर 90011 90706 शुरू किया गया है। जिस पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं व आवश्यक सामग्री के पार्सल बुकिंग कराने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं | पार्सल स्पेशल के बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़, अजमेर, किशनगंज स्टेशन पर ठहराव होंगे। इसके अतिरिक्त जोनल पार्सल स्पेशल के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशन जयपुर, दिल्ली, अंबाला, रतलाम, सूरत, पुणे, हुबली, यशवंतपुर, बेंगलुरु, भरतपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, पटना, कटिहार, गुवाहाटी तथा अनेक दूसरे स्टेशन भी ठहरावयुक्त होंगे।प्रेषक बीकानेर हेल्प लाइन नंबर 90011- 90706 तथा मेल आईडी bknccnl@ gmail.com है, जिस पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं |
रेलवे देश भर में 100 से अधिक समय-सारणीबद्ध पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाएगा, हेल्पलाइन नंबर 9001190706 शुरू