रेल प्रशासन द्वारा 5 नए रूटों पर पार्सल एक्सप्रेस गाड़िया


न्यूज डेस्क। पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा लॉक डाउन अवधि के दौरान जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 5 नए रूटों पर पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ियां निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी।


पूर्व में चलाई जा रही 5 जोड़ी पार्सल एक्सप्रेस गाड़ियों के 20 अप्रैल 2020 के बाद के फेरे रद्द कर दिया गये है।


नई 5 पार्सल एक्सप्रेस गाड़ियों की जानकारी निम्न है:-


*1) भोपाल-रीवा -भोपाल पार्सल एक्सप्रेस (वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर)*
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से दिनांक 21.04.2020 से 02.05.2020 तक प्रत्येक मंगलवार' गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी एवं वापसी में रीवा से दिनांक 19.04.2020 से 03.05.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।


*2) भोपाल-सिंगरौली-भोपाल पार्सल एक्सप्रेस (वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर)*
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से 19.04.2020 से 03.05.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी तथा वापसी में सिंगरौली से दिनांक 20.04.2020 से 04.05.2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।


*3) भोपाल-रायपुर-भोपाल पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी (वाया बीना-कटनी मुड़वारा-बिलासपुर होकर)*
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से दिनांक 18.04.2020 से 02.05.2020 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी तथा वापसी में रायपुर से 19.04.2020 से 03.05.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।


*4) जबलपुर-गंगापुर सिटी-जबलपुर पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी (वाया कटनी मुड़वारा जंक्शन-बीना-कोटा होकर)*
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी जबलपुर से दिनांक 20.04.2020 से 01.05.2020 तक प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार एवं मंगलवार को चलेगी तथा वापसी में गंगापुर सिटी से 20.04.2020 से 04.05.2020 तक प्रत्येक गुरुवार, सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी।


*5) भोपाल-गंगापुर सिटी- भोपाल पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी (वाया बीना-कोटा होकर)*
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से दिनांक 19.04.2020 से 03.05.2020 तक प्रत्येक बुधवार, रविवार एवं गुरुवार को चलेगी तथा वापसी में गंगापुर सिटी से 21.04.2020 से 02.05.2020 तक प्रत्येक मंगलवार, शनिवार एवं बुधवार को चलेगी।


*व्यापारियों से अनुरोध है कि वे अपना माल बुक करने के लिए निकटतम पार्सल ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।*


जनसंपर्क विभाग, पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय, जबलपुर के मुताबिक विस्तृत जानकारी पश्चिम मध्य रेल की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध है।