बीकानेर। राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र मेल कर प्रदेश मे तम्बाकू व पान मसाला उत्पादों के निर्माण व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है। आरिफ ने पत्र मे बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर रोक लगा दी है, परंतु आवश्यकता तम्बाकू व पान मसाले आदि के निर्माण व विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध की है। आरिफ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर स्वच्छता व सफाई की महत्ता को रेखांकित किया है, लेकिन आमजन की ओर से तम्बाकू और पान मसाला उत्पादों को खाने के बाद सार्वजनिक जगह व इधर-उधर थूक दिया जाता है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। इस कारण इन उत्पादों पर प्रतिबंध जरूरी हैं।
प्रदेश में तम्बाकू व पान मसाला उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए : आरिफ