फर्जी मीडियाकर्मी बनकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाला यूपी निवासी आजम खान गिरफ्तार

 


न्यूज डेस्क। राजस्थान के अलवर से खबर है। जिले के भिवाड़ी थाना चौपानकी पुलिस ने गुरुवार को फर्जी मीडियाकर्मी बनकर लोगो को ब्लैकमेल करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानों के बारे में झूठी न्यूज टीवी पर दिखाने का भय दिखाकर रूपये ऐंठने व अनुमति से संचालित फैक्ट्रीयों के संचालको को भी ब्लैकमेल का प्रयास कर रहा था। आरोपी के पास से न्यूज चैनल का फर्जी आईडी कार्ड व प्रेस लिखी बाइक जब्त की गई। भिवाड़ी एसपी  अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आजम खान पुत्र ईरसाद अली (45) मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, फिलहाल 3 सालों से थाना फेज तीन क्षेत्र के कहरानी में किराये से रहता है। पूछताछ में उसने चौपानकी की सुपरा क्राफ्ट कम्पनी में नौकरी करना तथा लॉक डाउन से पहने भी कई फैक्टरी मालिकों को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठना बताया। पुलिस अधीक्षक भिवाडी अमनदीप सिंह के निर्देशन व अति० पुलिस अधीक्षक भिवाडी श्री अरूण माच्या व वृताधिकारी भिवाडी हरी राम कुमावत के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को थानाधिकारी चौपानकी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने ओद्योगिक क्षैत्र मे छुट प्राप्त किराना के दुकानदारो से खाद्य वस्तुओ कि कालाबाजारी व एमआरपी से ज्यादा कीमत पर सामान देने व छूट प्राप्त कम्पनी संचालको की न्यूज टीवी पर दिखाने का भय दिखाकर रूपये ऐठने का प्रयास करते गिरफ्तार किया।