मैसूरु। कर्नाटक के ऐतिहासिक मैसूरु शहर के पीपुल फॉर पीपुल समूह के तत्वावधान में मंड्या जिला के श्रीरंगपटना में मंड्या जिला पुलिस अधीक्षक परशुराम के निर्देशानुसार व श्रीरंगपटना पुलिस थाना निरीक्षक वाई.एच. योगेश की मौजूदगी में रेलवे कॉलोनी व आसपास रह रहे असहाय जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई। आयोजन से जुड़े प्रमुख समाजसेवी हंसराज पगारिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना एवं देशव्यापी लॉक डाउन के तहत जरुरत मंद लोगों की सेवा सहयोग के इस अवसर पर पीपुल फॉर पीपुल समूह के महेंद्र संघवी, ललित कुमार बिहारी, तरुण सेठिया, सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंक्कड़, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल व सदस्य महावीर भंसाली आदि मौजूद रहे।
पीपुल फॉर पीपुल समूह द्वारा असहाय जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटी