नो कोरोना ; ये आईएएस होंगे क्वारेंटाइन प्रबंध के नोडल ऑफिसर

 


न्यूज़ डेस्क । 


वैश्विक महामारी व लॉक डाउन के चलते राजस्थान प्रदेश के वरिष्ठ IAS टी रविकांत क्वारेंटाइन प्रबंध के नोडल ऑफिसर होंगे। जो कि वरिष्ठ आईएएस अजिताभ शर्मा के निर्देशन में करेंगे काम, शर्मा के साथ संभालेंगे कोविड-19 को हराने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी। जयपुर के प्रभारी है अजिताभ शर्मा।
मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष राज्य कार्यकारी समिति डीबी गुप्ता ने जारी किए है आदेश।