नो कोरोना ; स्वयं सेवकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पोस्ट..सावधानी जरूरी, क्योंकि-जान है तो जहान है : डॉ राजू व्यास


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से  देशव्यापी लाकडाउन लगा है। इस वजह से बहुत सारी समाजसेवी संस्थाएं शहर-शहर, गांव-गांव में देश की जनता के लिये अर्थात जरूरतमंद लोगों को खाना और राशन बंटवा रही हैं और यही नहीं उनके स्वयंसेवक गली-गली घर-घर जाकर खाना और राशन बांट रहे है, निश्चित ही बेहतरीन काम किया जा रहा है। लेकिन ये देखने में आ रहा है कि वे स्वयं उचित सावधानी नहीं बरत रहे हैं। मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ एवं नई दिल्ली के एस्कॉर्ट फोर्टिस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजू व्यास ने ऐसे समस्त समाजसेवकों, स्वयं सेवकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए तथा साथ ही इनकी सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व विशेष पोस्ट शेयर करते हुए विशेष सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि..


कृपया ये सावधानी बरतें
1. कपडे से बना मास्क और बाजार में मिलने वाला ट्रिपल लेयर मास्क दोनो ही एक के ऊपर इस तरह पहने कि यथासंभव नाक और मुंह अच्छे से ढक जाये।


2. आँखों पर चश्मा अवश्य लगाये, क्योंकि कोरोना संक्रमण आँखों से भी हो सकता है।


3. दोनो हाथों मे ग्लव्स जरूर पहने।


4.पहने हुए कपडो के ऊपर अगर संभव हो रैनकोट या गाउन जैसा कुछ पहने।


5. बार-बार साबुन से हाथ धोना है इसके लिये साबुन/लिक्विड साबुन साथ में रखे।


6. बार-बार सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहे।


7. जिस भी घर मे खाना या राशन बांटे वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, अर्थात कम से कम एक मीटर की दूरी से ही सामान देना है।


कृपया इन बातों का ध्यान रखें क्योंकि अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो ही समाजसेवा कर पायेंगे।


जान है तो जहान है..🙏



डॉ राजू व्यास, निदेशक एस्कॉर्ट फोर्टिस, नई दिल्ली.