नो कोरोना ; रेलवे पार्सल परिवहन ट्रेन चलाएगी


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना एवं देशव्यापी लॉक डाउन के चलते रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे कोविड-19 हेतु सामान्य एवं क्रिटिकल आइटम के सामान पार्सल के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल चलाई जा रही है।  यह पार्सल स्पेशल गाड़ी संख्या 00951  को 15 अप्रैल, 17 अप्रैल, 19 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल तथा 25 अप्रैल तक विस्तारित किया जा रहा है। इसी तरह पार्सल स्पेशल गाड़ी  संख्या 00952 दिनांक 16 अप्रैल, 18 अप्रैल, 20 अप्रैल, 22 अप्रैल  24 अप्रैल को चलाई जा रही है। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर के मुताबिक पार्सल स्पेशल गाड़ी  संख्या 00953 दिनांक 14 अप्रैल के पश्चात नहीं चलाई जाएगी। इस स्पेशल पार्सल रेलसेवा में एक पार्सल वान और एक एसएलआर सहित दो कोच  होंगे। यह स्पेशल रेल सेवा 15.00 बजे जयपुर से रवाना होगी यहां से अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, नागौर, मेड़ता रोड जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन अजमेर, किशनगढ़ होते हुए अगले दिन सायं 19.15 बजे जयपुर पहुंचेगी|  इन सभी स्टेशनों पर यह स्पेशल पार्सल रेल सेवा ठहराव लेगी | इच्छुक ग्राहक वाणिज्य नियंत्रक बीकानेर के मोबाइल नंबर 9001190706 पर संपर्क कर सकते हैं|