नो कोरोना ; जमात शब्द हटाने को लेकर क्या बोले, सचिन



न्यूज डेस्क। खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर से है कि कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ो में से जमात शब्द हटाने के मामले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Deputy Chief Minister Sachin Pilot) का कहना है कि किसी शब्द को हटाना या जोड़ना मायने नहीं रखता है। हां, यदि कोई व्यक्ति संक्रमण फैलाने की कोशिश करता है, तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कार्रवाई धर्म, मजहब और जाति देखे बिना होनी चाहिए। प्रदेश में कई जगह से इस तरह के मामले सामने आए है, जिन्‍होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने की कोशिश की है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।