नो कोरोना ; हेल्प इंडिया ने भारतीय सेना को दिए हजारों मास्क



न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार और सहायता के उद्देश्य को लेकर विश्व रिकॉर्डेड तथा भारत सरकार के नीति आयोग व ब्रिटिश कॉउन्सिल से एफिलेटेड हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान की टीम ने साउथ वेस्टर्न कमांड जयपुर में जाकर मेजर जनरल एस एम सेकरन बड़ी संख्या में मास्क प्रदान किये। हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान के मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत एक्टिव सिटी हेड आमीन नागौरी के नेतृत्व में संस्थान के कार्यकर्ताओ ने भारतीय सेना को 2000 मास्क दिए गए। इस अवसर पर संस्थान के वर्किंग कमेटी सदस्य एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक, रिटजी स्कूल की चैनल हेड श्रीमति लक्ष्मी, हेल्प इंडिया सदस्य अजय पारीक उपलब्ध रहे।
मेजर जनरल एसएम सेकरन ने हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान व फाउंडर मेंबर डॉ जगदीश पारीक को धन्यवाद देते हुवे कहा कि ये मानवता से जुड़ा राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत कार्य है। इस अवसर पर संस्थान की ओर से डॉ पारीक ने बताया कि 21000 मास्क जयपुर शहर में वितरण का लक्ष्य है इसमें 16500 मास्क वितरण हो चुके है। संस्थान की गतिविधियों व कोई भूखा न रहे अभियान से अवगत करवाया।