नो कोरोना ; गरीब लोगों को खाना देते हुए उनके फोटो खिंचने पर कलक्टर की पाबन्दी..

न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के बीच लॉक डाउन बरकरार है, ऐसे में निम्न आय वर्ग व ग़रीब परिवारों की स्थितियां चिंतित करने वाली है, हालांकि सरकार, प्रशासन और अनेक भामाशाह, समाजसेवी संस्थाएं व स्वयंसेवक जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहे हैं। लेकिन सोशियल डिस्टेन्स जैसे निर्देशों की धज्जियां भी कई जगह उड़ रही है, ऐसे में राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कलक्टर आईएएस अनुपम ने किसी भी जरुरत मंद को राहत सामग्री अथवा भोजन पैकेट्स आदि के वितरण में सोशियल डिस्टेंस रखने यानी सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए फोटो खींचने पर पाबंदी लगा दी है।  निश्चित ही बेहद सराहनीय एवं अनुपम पहल है। कोरोना से जंग में हमे सामूहिक एकजुटता से सरकारी नियमों की पालना करनी चाहिए। कृपया घर पर रहे, सुरक्षित रहें।