न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में बीकानेर संभाग मुख्यालय से विप्र फाउंडेशन (विफा) राजस्थान की युवा टीम के कार्यकर्ताओं ने बन्धु कर्मठता से लगे हुए है। विप्र फाउंडेशन युवा मंच द्वारा बेजुवान निराश्रित गौवंश के लिए आहार उपलब्ध करा कर पुनवानी के साथ राष्ट्रहित में भी अहम योगदान दिया जा रहा है। विफा राजस्थान के युवा इकाई के महामंत्री दिनेश पी ओझा ने बताया कि मानवता के नाते टीम विफा कार्यकर्ताओं के पावन संकल्पानुसार निराश्रित पशुओं को पिछले दो हफ़्तों से लगातार चारा वितरण अभियान आगामी लोक डाउन तक निरंतर जारी रहेगा। निराश्रित पशुओं को पौष्टिक आहार व चारा डालने वाले में विफा के राजू पारीक क्रोन्या, मुरली पारीक, श्याम पारीक, महेश तिवाड़ी, दिनेश व्यास, श्याम व्यास, विजय तिवाड़ी, चंदन पारीक, मदन राजपुरोहित, प्रशांत पारीक आदि प्रमुख कार्यकर्ता सहयोग कर रहे है।
विफा युवा मंच प्रांतीय महामंत्री दिनेश पी ओझा ने यह भी बताया कि विफा युवा मंच के बैनर तले निराश्रित गौवंश के लिए यह प्रयास के रुप मे शुरू किया गया था लेकिन आज यह मुहिम एक जन आंदोलन का सा बन चुकी है। सर्वसमाज के लोग विफा के प्रेरणास्वरूप इस महत्ती कार्य में बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे है। ओझा ने बताया कि इससे पूर्व उन्नत समाज समर्थ राष्ट्र के उद्देश्य के साथ विफा ने राष्ट्रीयव्यापी आह्वान के तहत देशभर की नारीशक्ति द्वारा 7 दिनों तक 7 लाख से अधिक मास्क व युवाओं द्वारा सेनेटाइजर बांटे गए।
नो कोरोना ; दो सप्ताह से लगातार टीम विफा करा रही निराश्रित गौवंश को पौष्टिक आहार