नो कोरोना ; भारतीय रेलवे पर सभी यात्री गाड़ियों के रद्दीकरण की अवधि बढ़ी


 न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु भारतीय रेल प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय रेलवे पर चलने वाली सभी मेल/ एक्सप्रेस गाड़ियां (जिसमें प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं), यात्री गाड़ियां, सबरबन ट्रेनें, मेट्रो रेलवे कोलकाता की ट्रेनें दिनांक 3 मई 2020 तक रद्द रहेंगी।  इन सभी रद्द ट्रेनों के लिए जारी टिकटों पर यात्रियों को फुल रिफंड दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले आदेश तक अभी अग्रिम आरक्षण बंद रहेंगे। सभी माल गाड़ियां और पार्सल गाड़ियां चलती रहेंगी।