नो कोरोना ; भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा, संक्रमित मरीजों की संख्या 10363 हुई वहीं 339 की हो चुकी मौत



न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का आतंक बरकरार है। इस वजह से देशभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का आज अंतिम दिन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 बजे सुबह राष्ट्र को संबोधित करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1211 मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई है। जिसमें 8988 सक्रिय हैं, 1035 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 339 लोगों की मौत हो गई है। निश्चित ही हमें सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए घर पर ही रहते हुए सुरक्षित रहना चाहिए।