न्यूज डेस्क। कोविद 19 महामारी के चलते अनेको लोग है जो परिवार से दूर फंसे हुए है, लॉक डाउन खत्म होने की प्रतीक्षा में है। भारतीय जनता पार्टी भारत मे दूरदराज में फंसे हुए लोगो को अपने गंतव्य तक पहुचाने के लिये प्रयासरत है। इस कार्य के लिए प्रदेश कार्यालय जयपुर में 24 घंटे हेल्पलाइन कार्यरत है। जिसका नंबर 729098420 है। बीकानेर जिले में भी प्रविसियो की सूचना एकत्रित कर प्रदेश के साथ समन्वय बिठा कर समाधान देने का कार्य आरंभ किया गया है। इस हेतु कृपया मोबाइल न 9413388877 पर (वाट्सएप भी उपलब्ध) पर सम्पर्क करें।
🙏🙏
निवेदक
लक्ष्मण मोदी
प्रवासी सम्पर्क प्रभारी
भाजपा,बीकानेर