मैसूरु। मैसूरु महानगर पालिका, भारतीय जैन संगठना (बीजेएस) तथा मैसूरु जीतो के संयुक्त तत्वावधान में मोबाइल डिस्पेंसरी एंबुलेंस वैन सेवा शुरू करने के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई। हंसराज पगारिया ने बताया कि गत माह से कोरोना वायरस के प्रसार रोकथाम हेतु शहर के अस्पताल बंद कर दिए गए हैं। फलस्वरुप मरीजों को स्वास्थ्य जांच कराने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पगारिया ने बताया कि इन समस्याओं से निजात पाने के लिए शहर में 5 मोबाइल अस्पताल एंबुलेंस वैन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। एक एंबुलेंस में 2 चिकित्सक, 2 नर्स तथा दवाइयों की सुविधाएं रखी गई है। जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर मरीजों की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महानगर पालिका आयुक्त गुरुदत्त हेगड़े, उपायुक्त शशि कुमार, शहरी विकास अधिकारी जय सिम्हा, स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. नागराज, शिव स्वामी, भानु प्रकाश, कर्नाटक सरकार के आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया, भारतीय जैन संगठना के अध्यक्ष प्रकाश गुलेच्छा, सचिव सुखराज विनायका, परियोजना निर्देशक प्रवीण लुंकड़, सदस्य अशोक सालेचा, प्रकाश श्रीश्रीमाल, राजन बाघमार मैसूरु जीतो के अध्यक्ष प्रवीण दाँतेवाड़ीया, महासचिव दीपक बोहरा, सदस्य गोतम सालेचा आदि मौजूद रहे।
महानगर पालिका, बीजेएस एवं जीतो चलाएगी 5 मोबाईल एबुलेंस डिस्पेंसरी वैन