कोरोना ; यानी 14 अप्रैल को नहीं खुलेगा लॉक डाउन ..!


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते तांडव के बीच राजस्थान से खबर है। पता चला है कि राजस्थान में 14 अप्रैल को नहीं खुलेगा लोक डाउन। लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की चर्चा चल रही है, यानी मई में पूरी तरह से खुल सकता है प्रदेश में लॉक डाउन। सूत्रों के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत ने बनाई इसके लिए कमेटी। वहीं कोरोना संकटकाल में सीएम अशोक गहलोत द्वारा आमजन के हित में अभूतपूर्व फैसले लिए जा रहे हैं, इन्ही से एक  यह कि चिकित्सकों, स्वास्थ्य अधिकारियों और पैरा-मेडिकल कार्मिकों की सेवानिवृति को 30 सितंबर तक बढाया है साथ ही प्रोत्साहन हेतु फण्ड प्रदान किया गया है।