कोरोना ; वायरल वीडियो में थूक लगाकर बेच रहा था फल, पहुंचा हवालात, विडियो की जांच सही मिली

 



न्यूज डेस्क। कोरोना जैसी महामारी झेल रहे देशव्यापी लॉक डाउन में एक वीडियो बीते सप्ताह में तेजी से वायरल हो रहा था, जो कि मध्य प्रदेश के रायसेन में थूक लगाकर फल बेचने वाला ठेले वाला था, इस मामले में फल विक्रेता शेरू मियां को हवालात भेज दिया गया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद फल विक्रेता की यह गैर जिम्मेदाराना हरकत सामने आई थी। शहर के कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू के मुताबिक इस ठेले वाले के परिवार के लोग शेरू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी दे रहे हैं। जिसकी जांच होगी। आरोपी फलों पर थूक लगाने वाले ठेलेवाले शेरू के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत मिली थी और जांच में वीडियो सही मिला। बताया जा रहा है फलों को थूक लगाने का मामला 16 फरवरी का है। उल्लेखनीय हैं कि शेरू मियां का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसे 16 फरवरी को सबसे पहले टिकटॉक पर लेने वाले दीपक नामदेव ने शुक्रवार को इसकी शिकायत की थी। उधर बैतूल में चाकू पर थूक लगाकर तरबूज काटने वाले कुछ लोगों कभी पता चला है। चाकू पर थूक लगाकर तरबूज काटकर बेचने की शिकायत पर बैतूल बाजार पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित अब्दुल रफीक, सादी अहमद, रितेश मधाना शुक्रवार शाम को ऑटो रिक्शा से तरबूज बेच रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।