कोरोना ; टीम भाजपा जुटी है सेवा में, प्रतिदिन हजारों को नियमित करा रहे भोजन


न्यूज डेस्क। कोरोना संकट के समय में भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर के सानिध्य में कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं भामाशाहों के सहयोग से लॉकडाउन के  प्रथम दिन से ही जरूरतमंद, निर्धन और असहाय व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट  वितरण की व्यवस्था का सेवाकार्य शुक्रवार को भी पूरे जोश खरोश और नर सेवा-नारायण सेवा की भावना के साथ जारी रहा।
सींथल महन्त क्षमाराम जी महाराज के आशीर्वाद से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और विधायक सिद्धि कुमारी के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य की देखरेख में जिला कोषाध्यक्ष और अग्रवाल कन्दोई ट्रस्ट के शिवरतन अग्रवाल, जिला महामंत्री और सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट के मोहन सुराणा एवं अन्य भामाशाहो के सहयोग से प्रतिदिन सुबह और सांयकाल भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं।
परोपकार से जुड़े इस महती सेवा कार्य में के शहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, सुशील अग्रवाल, श्रीनिवास अग्रवाल, विजय कुमार पिती, सीताराम अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल,रामनारायण अग्रवाल,पूर्व रानी बाजार मंडल अध्यक्ष अरुण जैन, युवा कार्यकर्ता पंकज अग्रवाल,विजय शर्मा इत्यादि के पूर्ण सहयोग से पार्टी पार्षदों, मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के अनेक जरूरत वाले स्थानों पर लगभग 5 हजार भोजन पैकेट व काफी जगह सूखी खाद्य सामग्री के पैकेटो का वितरण मंडल स्तर व वार्ड स्तर पर किया जा रहा है।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि कोरोना विपदा की इस वैश्विक महामारी के कठिन समय में छोटीकाशी बीकानेर के लोगों द्वारा  सेवा परमो धर्म की भावना के साथ मनुष्य और पशुधन की रक्षार्थ अत्यंत संजीदगी और संवेदनशीलता के साथ बड़े स्तर पर किए जा रहे सेवा और परोपकार के कार्य अतिप्रशंसनीय और अनुकरणीय है। 



भाजपा जिला महामंत्री और सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट के मोहन सुराणा ने बताया कि भोजन पैकेटों का निर्माण दो स्थानों बीकानेर नमकीन भंडार कारखाना, सेठिया क्वार्टर,डीआरएम कार्यालय के सामने तथा अग्रसेन भवन, गोगागेट में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार 2 अप्रैल को सुबह और सांयकाल मिलाकर कुल लगभग 5300 भोजन पैकेट का वितरण पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया गया।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना विपदा की इस घड़ी में भूखे और जरूरतमन्द व्यक्तियों को भोजन करवाना ही ईश्वर की सच्ची आराधना है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से सुबह और शाम दोनों वक्त भोजन वितरण का यह कार्य आगे आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा।



इसी कड़ी में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ए.एच. गौरी ने बीकानेर नमकीन भंडार के कारखाने सेठिया क्वार्टर, डीआरएम कार्यालय के सामने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य, भोजन वितरण व्यवस्था तथा रसोई  का निरीक्षण कर गुणवत्ता,साफ सफाई और सेवा भाव की तारीफ करते हुए सभी को इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद दिया।