कोरोना से जंग में शहीद हुए थाना प्रभारी को डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि


भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर के जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ने वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ साहस पूर्वक लड़ाई लड़ते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।  पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने पूरे पुलिस परिवार की ओर से उनकी शहादत को कोटिशःनमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि हमारे बहादुर युवा पुलिस अधिकारी के आसामयिक निधन से पूरा मध्यप्रदेश पुलिस परिवार  स्तब्ध एवं शोकाकुल है।  उनके द्वारा प्रदर्शित कर्तव्यपरायणता एवं साहस से हम सभी गौरवान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्व. देवेंद्र अस्पताल में भर्ती रहते हुए भी निरंतर अपने कर्मचारियों की चिंता तथा अपने थाना क्षेत्र में इस आपदा के प्रबंधन में शामिल रहना चाहते थे, वरिष्ठ अधिकारियों के बहुत अनुरोध पर ही उन्होंने अपना फ़ोन सौंपा। अस्पताल में भी वह सभी को प्रोत्साहित करते रहे, उनके आकस्मिक  निधन से अस्पताल कर्मी भी अश्रुपूरित थे। ईश्वर से उनके परिवार को यह घोर दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना है। मध्यप्रदेश पुलिस इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ है। जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहाँ शनिवार की रात लगभग 1.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।