बालिका कली ने गुल्लक से निकाल कर कोष के लिए दिए 12 हजार 150 रुपए
बीकानेर। देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोकडाउन किया गया है तथा लोकडाउन के हालात में दिहाड़ी मजदूरों व असहाय लोगों के सामने खाने-पीने का भी संकट गहरा रहा है। ऐसी परिस्थितियों सामाजिक संस्थाएं व प्रशासन भी सेवा भाव से जुटा है। इसी शृंखला में उदासर के युवा व्यवसायी पवन महनोत की बेटी कली महनोत ने सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। महनोत ने बताया कि उनकी बेटी कली ने अपने दादा चैनरूप महनोत के साथ गुल्लक फोड़ कर उसमें से निकले 12 हजार 150 रुपए की प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं। कली महनोत ने बताया कि जरुरतमंदों की इस विकट काल में सेवा हो इसी उद्देश्य से गुल्लक में जमा पैसे निकाले हैं।