कोरोना ; मौत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक दिन में गई दो हजार लोगों की जान



सेंट्रल न्यूजडेस्क। विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति अथवा  दुनिया के सबसे शक्तिशाली कहे जाने वाले देश अमेरिका में कोरोना वायरस ने जमकर तबाही मचा रखी है। बताया जा रहा है अब अमेरिका दुनिया का एक मात्र एक एसा देश बन गया है जहां एक दिन में करीब दो हजार से ज्यादा लोगों की जानें मौत के ग्रास में समा गई है। जानकारी के अनुसार, अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 2108 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से हुई इन मौतों का आंकड़ा जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने जारी किया है।वहीं अमेरिका में दो दिनों पूर्व गुरुवार को करीब 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख पार पहुंच गया है। वहीं वैश्विक स्तर पर करीब 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। जबकि इससे मौत की संख्या एक लाख 2 हजार तक पहुंच गई है। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की जबरदस्त महामारी की मार झेल रही है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सुरक्षा परिषद् से कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए एकजुट रहने की अपील भी की है। बता दें कि उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर पहली बैठक में सुरक्षा परिषद् से अपील करते हुए कहा कि “इस मुश्किल समय में परिषद का एकजुट होकर इससे निपटने के लिए संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण है। आतंकी इस समय का फायदा उठा सकते हैं।” बता दें कि गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को चेतावनी दी कि कोरोनावायरस महामारी अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा, “इससे सामाजिक अशांति और हिंसा में वृद्धि हो सकती है जो बीमारी से लड़ने की हमारी क्षमता को बहुत कम कर देगी।”