न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के बरकरार कहर एवं लोक डाउन के बावजूद लॉक डाउन के उल्लंघन की राजस्थान के जयपुर से खबर है। शुक्रवार को यहां की एक मस्जिद में पुलिस ने मारा है छापा, छापे के दौरान 15 लोग मस्जिद में पाए गए। खो नागोरियाँ थाना इलाक़े की है यह घटना। आयशा मस्जिद में सामूहिक रूप से सभी लोग पढ़ रहे थे नमाज। खो नागोरियां थाना पुलिस को मिली थी सूचना। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी लोगों को लिया हिरासत में। पुलिस कर रही है सभी लोगों से पूछताछ। सरकार के आदेश के बावजूद सभी लोगों ने तोड़ा लॉक डाउन। डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देश पर SHO भवानी सिंह ने की है कार्रवाई।