कोरोना : मशहूर भजन गायिका ने दिया एक लाख का सहयोग


अहमदाबाद। वैश्विक स्तर पर महामारी का कारण बने कोरोनावायरस के मद्देनजर लॉक डाउन है व देशभर में बेहद संकट की घड़ी आई है। मुख्य रूप से निम्न आय वर्ग एवं मजदूर तबका इससे प्रभावित हो गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अनेक भामाशाह समाजसेवी व आर्थिक रूप से संपन्न लोग आपदा की इस घड़ी में राहत कोष में अपनी अपनी सहयोगी भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी क्रम में मशहूर भजन भजन गायिका आशा वैष्णव ने भी अपनी ओर से ₹100000 का चेक प्रदान किया है। उन्होंने अहमदाबाद की मेयर श्रीमती बिजल पटेल को प्रधानमंत्री राहत कोष यह चेक प्रदान किया। समाजसेवी सुरेश टपरावत ने यह जानकारी दी।