मैसूरु। यहां जैन स्नेह मिलन के तत्वावधान में डीसीपी ए.एन.प्रकाश गौड़ा की आज्ञानुसार लश्कर मोहल्ला स्थित शहर अपराध शाखा के पुलिस विभाग के (एसीपी) सहायक उपायुक्त मरियप्पा सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण बचाव हेतु मास्क तथा सैनेटाइजर वितरित किए गए। इस अवसर पर कर्नाटक सरकार के आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया, राजेंद्र सूरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश झोटा, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी, रॉयल ग्रुप के चेयरमैन संतोष भंडारी, अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सदस्य दलिचंद श्रीश्रीमाल, मंदन भंसाली, महावीर भंडारी, किरण गिरिया, वेलचंद जैन, लाला जैन व महावीर बोहरा आदि सदस्य मौजूद रहे।
कोरोना ; जैन स्नेह मिलन मैसूरु द्वारा पुलिस महकमे के लिए सेनिटाइजर व मास्क का वितरण किया