कोरोना ; जागरूकता के तहत उकेरे चित्र-रंगोली..


न्यूज डेस्क। कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉक डाउन है, ऐसे में बुधवार को कर्नाटक प्रान्त के मैसूरु में नेहरू चौराहा पर कुंच कला विद्या संघ के द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर कोरोना वायरस के विभिन प्रकार के चित्र उकेरे जा रहे हैं l महावीर सर्कल, रेलवे स्टेशन सहित मुख्य चौराहो पर भी कोरोना के चित्र उकेरे जायेंगे l इस अवसर पर कन्नड़ राज्य संघ मैसूर के मानद अध्यक्ष हंसराज पगारिया, दक्षिण भारत प्रांत दिगंबर जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बाकलिवाल, रायल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी, दलिचन्द श्रीश्रीमाल, प्रकाश झोटा, लश्कर पुलिस थाना निरीक्षक सुरेश कुमार व महादेव स्वामी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।