कोरोना ; इस वक्त की बड़ी खबर, राजस्थान में लोक डाउन बढ़ेगा 1 मई तक कुछ ही देर में होगी अधिकारिक घोषणा


न्यूजडेस्क। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोनावायरस का असर धीरे-धीरे पूरे विश्व को तो तबाह कर रहा है। जो कि भारत के साथ-साथ अब इसकी जड़ें राजस्थान में भी  मजबूत होती जा रही है। जिसको लेकर सरकार और प्रशासन सतर्क तो है लेकिन निरन्तर बढती मौतों व पॉजिटिव कैसेज के मामलों ने  प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिंतित कर दिया है। ऐसे में देशभर में सबसे पहले राजस्थान में लोक डाउन लागू करने वाले सीएम अशोक गहलोत ने 1 मई तक  लॉक डाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। कुछ ही देर में अधिकारिक घोषणा।इस बबात मुख्यमंत्री आवास पर चल रही उच्च स्तरीय बैठक।