कोरोना ; एडवोकेट मोहब्बत अली ने सभी मुस्लिम भाइयों से की ये अपील..


  
न्यूज डेस्क। दुनिया भर के मुस्लिम देशों में रात के समय शहरों में मुसलमानों द्वारा आसमान की तरफ रोशनी कर अल्लाह को याद किया जा रहा है। अल्लाहों अकबर के नारों की गूँज को अर्श तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। संभवतया हमारे रूठे हुए रब को राज़ी करने का अदना सा प्रयास किया गया है। इस जानकारी के साथ शहर के एडवोकेट मोहब्बत अली तंवर ने सभी मुस्लिम भाइयों-परिवारों से एक मार्मिक एवं भावभरी अपील की है कि निश्चित रूप से हमारा रब समूचे मानव सभ्यता से नाराज़ है। 
रब ने यह धरती इंसानियत के लिये बनाई और आदम की औलाद ने ज़मीन को टुकड़ों में बाँट दिया। धर्म, जातियों और नस्लों में बाँट दिया। अली के मुताबिक बिना किसी गुनाह के छोटे-छोटे बच्चे, औरतें, बीमार लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है। बकौल एडवोकेट अली मजलूम की हाय, मजलूम की क़राह अर्श को भी हिला देता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी और देश व्यापी लॉक डाउन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे की जो दीप, टॉर्च या मोमबत्तियां जलाने की अपील की है इसमें हम मुसलमान बंधु भी रात को 9 बजे अपने घरों में छत पर खड़े होकर अपने रब को रोशनी दिखा कर अल्लाहों अकबर कह कर, कलमा पढ़ कर, दूरूद शरीफ़ पढ़ कर राज़ी करने की कोशिश करें। एडवोकेट मोहब्बत ने कहा कि इस क़दम पर हम हिन्दु मुस्लिम भाईचारे को भी क़ायम रखने में एक मदद भी करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुस्लिम समाज मेरे इस सुझाव पर ग़ौर करने की मेहरबानी करेगा।