कोरोना ब्रेकिंग ; एक ही दिन में 7 नए पॉजिटिव



न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर बरक़रार है। खबर राजस्थान के टोंक से आ रही है। टोंक में कोरोना के एक ही दिन में 7 नए पॉजिटीव केस आये हैं सामने, पहले पॉजिटीव आये डीडवाना से जमात से लौटे परिवार के है सभी 7 सदस्य।
टोंक में कोरोना पॉजिटीव का आंकड़ा हुआ 27, जी हां, टोंक में प्रसाशन आया अब हाई अलर्ट मोड़ पर, शहर में कर्फ्यू है जारी। अब तक 444 सेम्पल की हो चुकी है जांच। टोंक के लोगो से प्रसाशन की अपील है कि बाहर से आये व्यक्ति करवाये अपनी जांच। निश्चित ही यदि सावधानी नहीं रखी गई तो टोंक में बढ़ सकता है कोरोना पॉजिटव का आंकड़ा। कृपया घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें।