न्यूज डेस्क। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोनावायरस का असर धीरे-धीरे पूरे विश्व को तो तबाह कर रहा है। जो कि भारत के साथ-साथ अब इसकी राजस्थान में भी जड़े मजबूत होते जा रही है। खबर बीकानेर संभाग मुख्यालय से आ रही है, जहां देर रात्रि 4 नए पॉजिटिव मामले जांच में आये हैं। सीएमएचओ डॉ बीएल मीना ने यह जानकारी दी।डॉ मीना के मुताबिक बीकानेर में अब 24 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं इसमें एक 11 माह की बालिका भी है।जानकारी के मुताबिक बीकानेर में चार कोरोना पॉजिटिव और आने से निश्चित ही चिंता को बढ़ा दिया है। वहीं इससे पूर्व देर शाम आई रिपोर्ट में 44 नेगेटिव भी आए हैं। जबकि पॉजिटिव मरीजो का शहर में अब आंकड़ा 24 पर पहुंच गया है। पता चला है कि चारों नये पॉजिटिव कोतवाली थाना क्षेत्र की मृतका के परिवार से हैं। इनमें से तीन उसके पोते-पोतियां हैं व एक बहु है। तीनों बच्चों की उम्र चार-पांच साल बताई जा रही है। यानी यह लगभग पूरा परिवार ही कोरोना की चपेट में आ गया है।
कोरोना ; बिग ब्रेकिंग-बीकानेर मे पॉजिटिव मामलों का चौका, अब कुल 24