कोरोना बम ; मरकज़ निजामुद्दीन से लौटे जमाती के खिलाफ ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने का मामला दर्ज..!


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी के आतंक से जुड़ी ताजा खबर राजस्थान के टोंक जिले से है। टोंक पुलिस ने मरकज़ निजामुद्दीन दिल्ली से लौटे नासिर नाम के व्यक्ति के खिलाफ ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल लुहारों के मोहल्ले के पास बम्बोर दरवाजा क्षेत्र निवासी नासिर कोरोना पॉजिटीव होने के बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एडमिट है। उसके घर के आसपास के क्षेत्र से अब तक 38 कोरोना पॉजिटीव मिल चुके है, वही लगभग 600 से ज्यादा लोगो को इस क्षेत्र से क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया है। वह अभी भी इस क्षेत्र से लिये गए 500 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी ने मरकज़ निजामुद्दीन से लौटने के बावजूद अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छिपाई है, जिसके विरूद्ध अब मामला दर्ज कर लिया गया है। नासिर पुत्र मोहम्मद नूर ने मरकज़ निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में जाकर आने की ट्रेवल हिस्ट्री छिपाई।  पहचान छुपाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है, बम्बोर दरवाजा क्षेत्र का युवक मरकज़ निजामुद्दीन जाकर आया था, वह उसने नही दी जानकारी,
अब मो.नासिर के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, नासिर का परिवार भी आया कोरोना की चपेट में, कोरोना पॉजिटीव मिले थे, बम्बोर दरवाजा क्षेत्र से जुड़ा है मामला, अब तक 38 कोरोना पॉजिटीव मिले है इस क्षेत्र में, थाना पुरानी कोतवाली में हुआ मामला दर्ज। आदर्श सिद्दू, पुलिस अधीक्षक टोंक ने दी विस्तृत जानकारी। टोंक में मरकज़ से लौटे जमातियों के सेम्पल लेने के बाद अब तक कोरोना पॉजिटीव का आंकड़ा 59 तक पंहुच चुका है और अभी भी 600 से ज्यादा सेम्पल रिपोर्ट आने का इंतजार है। फिलहाल यह पहला मामला है संभवतया राजस्थान का। जहाँ पर ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने के आरोप में मरकज़ से लौटे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।