बीकानेर। भारत सरकार में केंद्रीय भारी उद्योग एवम संसदीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से कम्पनी / कार्पोरेट जगत से आई.ओ.सी.एल, अज़ूरा सोलर पॉवर, रिन्यू सोलर पावर, टोयटा किर्लोस्कर कम्पनी ने कोरोना संकट के चलते उत्पन्न स्थिति में बीकानेर मे मदद के लिए आगे आए है। केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उधम राज्य मंत्री के आग्रह पर 4 हज़ार सूखे खाद्य सामग्री पैकेट उपलब्ध कराए गए है जो भारतीय जनता पार्टी (शहर) के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जरूरत मंदों तक पहुँचाया जाएगा। स्थानीय अग्रवाल भवन, बीकानेर से खाद्य सामग्री के वाहन प्राथमिकता के आधार पर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम झंडी दिखा कर रवाना किया।
भारतीय जनता पार्टी के Covid 19 व्यवस्था प्रमुख डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य ने बताया कि शेष वार्ड मे कल से सुखी खाद्यय सामग्री भाजपा. वोलियंटर के माध्यम से वितरण होगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, प्रशासन के विशेषाधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा, अजीत सिंह राजावत महापौर श्रीमती सुशील कंवर, भा ज पा. जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, खाद्य व्यवस्था प्रमुख शिव अग्रवाल, महामंत्री मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, अरुण जैन,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी महामंत्री गोपाल अग्रवाल, युवा नेता पंकज अग्रवाल, विजय कुमार, मंडल अध्य्क्ष चंद्रप्रकाश गहलोत उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निजी सचिव तेजाराम मेघवाल ने कॉर्पोरेट फण्ड कीअनुशंषा से प्राप्त सामग्री हेतु आई.ओ.सी.एल, अज़ूरा सोलर पॉवर, रिन्यू सोलर पावर, टोयटा किर्लोस्कर कम्पनी प्रबंधन का आभार जताया है।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल के आग्रह पर जरूरतमंतो की मदद के लिए आगे आए कार्पोरेट, 5000 सूखे खाद्य सामग्री पैकेट जरूरत मंदो हेतु भेजे.